देवली में जयपुर रोड पर 20 दिसम्बर 2024 को अज्ञात हमलावरों द्वारा कमल पुत्र रामनिवास कंजर निवासी घाड (टोंक) की हत्या कर बलेनो कार लूट कर ले जाने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी यमुनानगर हरियाणा निवासी मुख्य सरगना शार्प शुटर जसदीप उर्फ दीप को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उप अधीक्षक रामसिंह ने बताया कि 20 दिसम्बर को परिवादी संतोष कुमार पुत्र शक्ति सिंह उर्फ सिंगा जाति कंजर निवासी पोल्याड़ा थाना दूनी ने रिपोर्ट पेश की कि 19 दिसम्बर को शाम को 6.30 बजे करीब इंस्टाग्राम पर कॉल आई कि 3 आदमी देवली बस स्टेण्ड पर आ गये उन्हें लेकर आ जाओ। जिस नम्बर से कॉल आया उस नम्बर से 10-12 दिन से वाटसअप चेटिंग वाटसअप कॉलिंग एवं इंस्टाग्राम कॉलिंग करता था लेकिन मुझे उस व्यक्ति का नाम पता मालुम नहीं था। बात से लगता था कि व्यक्ति पंजाब का रहने वाले था। उसके बाद मैं और मेरा जीजा कमल पुत्र रामनिवास कंजर घाड, पोल्याड़ा निवासी वीरु पुत्र श्रीचंद कंजर तथा पोल्याडा निवासी जीतू की बलेनो कार को लेकर अस्पताल दिखाने के बहाने हम तीनो रवाना होकर करीब 7.30 बजे देवली बस स्टेण्ड पहुंचे व बस स्टेण्ड़ के बाहर तीन व्यक्ति आये वो तीनो हमारी गाडी में बैठ गये। मैं खलासी साइड में बैठा था, वीरु गाडी चला रहा था और कमल वे तीनो व्यक्ति पीछे बैठ गये। हम सामान्य बात करते हुए जा रहे थे। जयपुर रोड़ पर सिद्धार्थ होटल के पास पहुंचे की कार में गोली चलने की आवाज आई फिर मुझ पर भी पीछे बैठे व्यक्तियों ने गोली चलाई जिससे मेरे कंघे पर गोली लगी फिर मैने और मेरे दोस्त वीरु ने एक पिस्तोल छीन ली व गाड़ी से नीचे उत्तर कर भागे। वे तीनों व्यक्ति कमल को कार सहित अपहरण कर ले गये व गोली मारकर कमल की हत्या कर कार को छोड़कर भाग गये।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। पुलिस अधीक्षक टोंक विकास सागवान द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मोटाराम बेनीवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निकट सुपरविजन व रामसिंह पुलिस उप अधीक्षक देवली के निर्देशन में दौलत राम गुर्जर पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना देवली के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये गठित टीम द्वारा पूरी वारदात का बारीकी से विश्लेषण किया गया। घटनास्थल के आसपास, गहन जांच करते हुए पीडित पक्ष द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर अपराधियों की सुचनाएं संकलित की। लगभग 600 कैमरों का विश्लेषण कर अपराधियों के आने एवं जाने के रुट डिसाईड़ किये। साईबर सैल ने अपराधियों द्वारा काम में लिये गये तकनिकी उपकरणों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किये। वारदात के खुलासे एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु परिवादी पक्ष के व्यक्तियों द्वारा अन्य राज्यों के लोगो से नकली सोना, मादक पदार्थ बेचनें के नाम पर संभावित रूप से कि जाने वाली धोखाधडीयों की अधिसंभाव्यता को दृष्टिगत रखते हुये तफ्तीश का परिक्षेत्र राज्य से बाहर पंजाब एवं हरियाणा पर केन्द्रित किया गया। हत्या के कारण के तौर पर इसी प्रकार की ठगी की किसी वारदात की संभावना के पुख्ता आधार परिलक्षित होने पर ऐसे गिरोहों को अनुसंधान का केन्द्र बनाया गया जिनके लिये बदला लेनें या भय पैदा करने के आशय से आम तौर पर फायरिंग करना और हत्या करना आम बात है। अन्य राज्यों से इस सन्दर्भ में ऐसे लोगों की जानकारिया जुटाई जाकर प्रकरण की घटना के अनुसंधान से सामने आये तथ्यों का अधिरोपण कर आरोपियों के इस वारदात में संलिप्त होने के बारे में ठोस साक्ष्य प्राप्त करने में सफलता अर्जित की गयी।
पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी शार्प शुटर जसदीप को गिरफतार कर लिया गया है। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि गिरफतार आरोपी ने सड़क हादसे में बायां पैर गंवा दिया था, जिसे वारदात के बाद पुलिस को गुमराह करने का हथियार बना लिया था। आरोपी आर्टिफिशयल पैर को शातिराना अंदाज में अपने बचाव के तौर पर प्रयुक्त करता है। वारदात करने के बाद वह आर्टिफिशियल पैर को हटाकर एक पैर का दिव्यांग बनते हुये बैशाखियां पकड़ लेता है ताकि पुलिस द्वारा उस पर गंभीर वारदाते करने का शक पैदा न हो। टीम में पुलिस निरीक्षक, दौलत राम गुर्जर हैडकानि. राजेश साईबर सैल, कानि. राजेश साईबर सैल, अब्दुल वहाव, ईस्माईल, जीतराम शामिल थे। आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। मामले की जांच जारी है तथा अन्य आरोपी भी शीघ्र पकड़ लिए जाएगें।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक कीजिए👇