Ajay AryaAjay Arya 10-Mar-2025
(1286 View)

पूर्व सैनिकों ने कैंटीन एवं विश्रामगृह हेतु भूमि आवंटन की मांग की

पूर्व सैनिकों ने कैंटीन एवं विश्रामगृह हेतु भूमि आवंटन की मांग की

पूर्व सैनिक संगठन ने देवली में सीएसडी कैंटीन, ईसीएचएस, विश्रामगृह हेतु भूमि आवंटन की मांग लेकर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया। अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने पूर्व सैनिकों को भूमि आवंटन कार्रवाई को शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुकुट बिहारी, किस्तुर चंद मीणा, सोहनलाल, रतन सिंह मीणा, सुरेंद्र सिंह नरूका समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel