अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन शाखा देवली द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष में पटेल नगर जैन मंदिर में रिश्तो के रंग टैलेंट के संग का आयोजन किया गया।
कमलेश मूंदड़ा ओर मोनिका सुराणा ने बताया कि कार्यक्रम में सास बहू और देवरानी-जेठानी के लिए डांस नाटक और रैम्पवॉक प्रतियोगिताएं रखी गई। सखी सहेली ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से सभी महिलाओं को एक मंच प्रदान किया है। अध्यक्ष नीतू मंगल और सचिव वन्दना तोषनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और सभी आने वाली महिलाओं के लिए सरप्राइज गिफ्ट गेम और लकी ड्रॉ रखा गया। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार दिये गए।
रिश्तो के रंग टैलेंट के संग कार्यक्रम में विजेताओं को दिये पुरस्कार

