देवली शहर में शुक्रवार को धूलंडी के मौके पर जलापूर्ति का समय निश्चित किया गया है।
सहायक अभियंता ने बताया कि दोपहर 11:30 से 12.15 बजे तक ज्योति कॉलोनी, पटेल नगर, एजेंसी एरिया, कुचलवाड़ा रोड, हनुमान नगर, शिव कॉलोनी, जैन कॉलोनी में जलापूर्ति होगी। दोपहर 1:30 से 2:15 बजे तक सदर बाजार, घोसी मोहल्ला, इंदिरा कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, बैरवा मोहल्ला, कीर मोहल्ला, बंगाली कॉलोनी, चर्च रोड, विवेकानंद कॉलोनी,पटवा बाजार आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाएगी। इसी प्रकार ग्रामीण जल योजना नगरफोर्ट में दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक जलापूर्ति होगी।
धूलंडी पर जल आपूर्ति का समय किया निश्चित

