देवली में ब्लॉक वेटरनरी हेल्थ कार्यालय द्वारा श्री सार्वजनिक गौशाला में बांझपन निवारण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. फहीम अख्तर ने बताया कि प्रजनन योग्य गोवंश का चिन्हीकरण एवं सेक्स सॉर्टेड सीमन के माध्यम से गौशालाओं में उन्नत नस्ल की मादा गोवंश की संख्या बढ़ाकर उनकी उत्पादकता में अभिवृद्धि करने तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. फहीम अख्तर, डॉ. दीप्ति मीणा, सुरेश जैन, फारूक अली, राम कुमार मीणा, प्रियंका बैरागी, मेघना गौतम, शिवराज मीणा, दिग्विजय मीणा, जितेंद्र, राकेश मीणा, महेंद्र मीणा, सीताराम मीणा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
सर्व जीव दया गौ सेवा पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट गौशाला दूनी में नोडल अधिकारी डॉ. विवेकानंद के निर्देशन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 27 गोवंश का उपचार, 6 का बांझपन उपचार एवं 150 गोवंश को कृमिनाशक दवा पिलाई गई।
गौशाला में बांझपन निवारण एवं जांच शिविर का आयोजन

