देवली में करीब दो माह पूर्व घर के बाहर खड़ी टाटा हैरियर कार चोरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक आरोपी कुंजीलाल उर्फ कुंज्या उर्फ बनेसिंह पुत्र रामधन गुर्जर निवासी महरावण्ड पुलिस थाना बाटोदा जिला सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया है तथा कार भी बरामद कर ली है।
थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 8 जनवरी को गांधी कॉलोनी में एक घर के बाहर खड़ी टाटा हैरियर कार चोरी हो गई थी। पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद सीसीटीवी कैमरे देखे गए तथा घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलित कर संदिग्धों का डेटाबेस तैयार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा कार भी बरामद कर ली है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से अन्य वारदातों को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।
टाटा हेरियर कार चुराने का आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद की

