Ajay AryaAjay Arya 12-Mar-2025
(1149 View)

बच्चों के साथ फाग उत्सव मनाया

बच्चों के साथ फाग उत्सव मनाया

सखी सहेली शाखा देवली द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालबेलिया का झोपड़ा में जाकर बच्चों के साथ फाग उत्सव और होली महोत्सव मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजा एवं बच्चों का मुंह मीठा करवाकर  सभी को होली की शुभकामनाएं दी गई। बच्चों को रंग गुलाल पिचकारी दिए तथा गेम्स खिलाए गए और विजेताओं को पुरस्कार दिए। सभी बच्चों को गुलाल लगाकर होली महोत्सव  मनाया गया। होली से संबंधित प्रश्नोत्तर भी किए गए जिससे उन सभी को त्योहारों का महत्व समझ में आ सके। बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा अनुसार अपनी प्रस्तुति दी ओर उपहार दिये गए। सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में नीतू मंगल, मोनिका सुराणा, निधी गर्ग, नीलम मनचंदा उपस्थित रही। विद्यालय प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश उपाध्याय व अध्यापक दयाल चौधरी ने सखी सहेली शाखा का आभार व्यक्त किया।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel