Ajay AryaAjay Arya 12-Mar-2025
(675 View)

विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी

विद्यालय में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी

देवली उपखण्ड के ग्राम नासिरदा के माध्यमिक नव कालिका शिक्षण संस्थान में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी | कार्यक्रम में सभी ने उत्साह से भाग लिया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सुनिता शर्मा, निदेशक प्रमोद कुमार शर्मा,  अध्यापक रामप्रसाद नामा, हिमांशु सेन, रामावतार प्रजापत, सदाकंवर बैरवा आदि मौजूद रहे।


Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel

Latest News