देवली उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजवाड में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में नो बैग डे कार्यक्रम के अंतर्गत शपथ का आयोजन किया गया।
विद्यालय मीडिया प्रभारी सुगन चन्द कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को राजस्थान को समृद्ध, स्वच्छ, स्वस्थ, हरित ओर आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के लिए तथा राज्य के विकास एवं खुशहाली मे सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए तथा महिलाओं, किसानों, श्रमिकों ओर वंचित वर्ग के सम्मान, अधिकारों ओर सशक्तिकरण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राएँ व अध्यापक राजस्थानी पोशाक पहनकर आए। राजस्थानी भाषा के गानों पर नृत्य, गीत, कविता, बाल गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रेम लाल मीना, शिक्षक नीरज जैन, पारस मीना, हनुमान जाट, सावर लाल कुमावत, अनिता मीणा, सुगन चन्द कुमावत, सीमा जाट, रामकुवार मीणा, पंचायत शिक्षक व इंटरशिप कर रहे शिक्षक उपस्थित रहे।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा टेंक में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामराय मीणा ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे बालको द्वारा राजस्थानी वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
विद्यालय में राजस्थान दिवस मनाया, विद्यार्थी व अध्यापक राजस्थानी पोशाक पहनकर आए

