Ajay AryaAjay Arya 29-Mar-2025
(3617 View)

केबिन के चद्दर तोड़ कर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, मौज मस्ती करने के लिए की थी चोरी

केबिन के चद्दर तोड़ कर चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार, मौज मस्ती करने के लिए की थी चोरी

देवली के बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई के पीछे एक केबिन के चद्दर को तोड़कर अंदर रखा सामान व नगदी चुरा कर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि आरोपी चुन्नू कोली पुत्र दुर्गा लाल निवासी एजेंसी एरिया देवली ने 25 मार्च की रात्रि केबिन के चद्दर तोड़कर वहां रखा सामान एवं 1500 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान जप्त कर लिया है। आरोपी ने साथियों के साथ मौज मस्ती करने के लिए चोरी की वारदात करना कबूल किया है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel