Ajay AryaAjay Arya 29-Mar-2025
(3056 View)

देवली में महर्षि गौतम जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

देवली में महर्षि गौतम जयंती पर निकलेगी शोभायात्रा

महर्षि गौतम जयंती के अवसर पर 30 मार्च को देवली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शहर के गौतम समाज देवली द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा में भगवान महर्षि गौतम कि सजीव झांकी मंदिर झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। बस स्टैंड महर्षि गौतम मंदिर से दोपहर तीन बजे शुरू होगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुये ज्योति कॉलोनी गौतम धर्मशाला पर समाप्त होगी। इससे पहले सुबह गौतम मंदिर में पंच कुंडीय हवन आरती का आयोजन होगा। इसके अलावा दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम, महिलाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, गीत संगीत का आयोजन भी हुआ। गौतम हितकारिणी सभा के अध्यक्ष कैलाश पंचोली ने बताया कि यह कार्यक्रम गौतम समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जिसे समाज के लोग उत्साहपूर्वक मना रहे हैं। शोभायात्रा को लेकर तैयारी जोरो शोरो से की जा रही है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel