देवली शहर की पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा झूलेलाल जयंती के उपलक्ष में चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पंचायत के अध्यक्ष विनोद धर्मानी ने बताया की बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम महिलाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित खेलखुद, गीत संगीत का आयोजन किया गया। तत्पश्चात लंगर का भी आयोजन हुआ। रविवार को वाहन रैली एवं मुख्यतः शोभायात्रा में बेराणा साहेब जो कि शहर के प्रमुख मार्गाे से होता हुआ बोरडा गणेश मंदिर स्थित पवित्र बनास नदी के तट पर ज्योत को विसर्जित की जाएगी।
झूलेलाल जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित, कल निकलेगी मुख्य शोभा यात्रा

