Ajay AryaAjay Arya 29-Mar-2025
(3347 View)

नगरपालिका में वार्डों के परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम निर्धारित, 17 अप्रैल तक आपत्तियां आमंत्रित

नगरपालिका में वार्डों के परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम निर्धारित, 17 अप्रैल तक आपत्तिया

नगरपालिका देवली में वार्डों के परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जनसाधारण 17 अप्रैल 2025 तक आपत्तियां दर्ज करवा सकता है।
टोंक जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा ने बताया कि नगरपालिका देवली में 2011 की जनगणना अनुसार कुल जनसंख्या के अनुसार कुल वार्डों की संख्या 35 निर्धारित की गई है। देवली के प्रस्तावित 35 वार्डों के संबंध में सलंग्न प्रारूप क एवं ख में प्रारूप प्रकाशन होने से 21 दिवस की अवधि में अर्थात् 17 अप्रैल 2025 तक जनसाधारण की आपत्तियां आमंत्रित करने हेतु यह नोटिस प्रकाशित किया गया है। जिला कलेक्टर ने बताया कि उक्त अवधि की समाप्ति से पूर्व कोई भी व्यक्ति वार्डों के सम्बन्ध में अपनी लिखित आपत्ति कार्यालय उपखण्ड अधिकारी देवली तथा जिला कलेक्टर कार्यालय में व्यक्तिशः या जरिये डाक प्रस्तुत कर सकता है। इसी प्रकार दूनी नगर पालिका में भी 20 वार्डों हेतु यही कार्यक्रम घोषित किया गया है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel