भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्रीय नवरात्रि के शुभारंभ अवसर पर हिंदू संगठनों ने देवली में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए।
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के ममता सर्किल पर वीर शिवाजी की सजीव झांकी सजाकर राहगीरों के तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि हिंदू संवत के अनुसार चैत्रीय नवरात्रि के शुभारंभ अवसर से ही नव वर्ष शुरू होता है। इस दौरान विहिप के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, प्रखंड मंत्री विशाल राव, शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, अशोक मंडल, विक्रम सिंह सहित कई जने थे।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा देवली की ओर से स्टेट बैंक चौराहे पर राहगीरों, वाहन चालकों के तिलक लगाकर, मुंह मीठा करवाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार नामा प्रदेश संयुक्त मंत्री अजमेर संभाग, दिनेश नरूका, चन्द्र प्रकाश माहेश्वरी, सुरेन्द्र सुवालका, वरिष्ठ कार्यकर्ता, द्वारका प्रसाद मेघवंशी अध्यक्ष उपशाखा देवली, गोपाल लाल कारपेंटर सभाध्यक्ष, राम लक्ष्मण शर्मा, सुनिल जैन, महावीर माहेश्वरी, मोनू पारीक, महेंद्र मेघवंशी, हंसराज मीणा, अशोक विजय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।’ इसी तरह संगठन के उपशाखा मंत्री भंवर लाल वैष्णव एवं अतिरिक्त जिला मंत्री भगत सिंह मीणा के नेतृत्व में पीईईओ चादली मुख्यालय पर शिक्षक कार्यकर्ताओ ने ग्रामीणों के तिलक कर मुंह मीठा करवा कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर पटेल नगर देवली में भारतीय नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। प्रधानाचार्य निर्मला सोनी के साथ विद्यालय परिवार के अध्यक्ष अनीता पारीक वरिष्ठ कार्यालय प्रभारी चंद्रप्रकाश शर्मा एवं सभी आचार्य आचार्या और बहिनों ने सभी आने जाने वाले को तिलक लगा कर भैया बहनों द्वारा बनाए गए बधाई संदेश कार्ड वितरित किए साथ ही घर-घर जाकर बांदरवाल बांधी।
हिंदू संगठनों ने तिलक लगाकर दी नव वर्ष की बधाई

