Ajay AryaAjay Arya 30-Mar-2025
(2297 View)

काऊ कैप्चर में फंसा गाय का पैर, कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला

काऊ कैप्चर में फंसा गाय का पैर, कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला

देवली शहर के कोटा रोड स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले के बाहर लगे काऊ कैप्चर में गाय का पैर फंसने से गाय गिरकर घायल हो गई। तड़पती गाय को देखकर आस पड़ोस के दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद गाय का पैर निकाला। 
प्राप्त जानकारी अनुसार डाक बंगले में नगर पालिका द्वारा लगाए गए पौधों के चारों ओर की सुरक्षा जाली टूटी होने के कारण हरे पौधे खाने के चक्कर में गए डाक बंगले में प्रवेश कर जाती हैं तथा वापसी निकलते वक्त कई गायों का पैर काऊ कैप्चर में फंस जाता है। आज सुबह भी एक गर्भवती गाय का पैर फंस गया था। विगत 3 दिन पूर्व भी एक गाय का पैर फंसकर गाय घायल हो गई थी, जिसे भी पड़ोसी दुकानदारों ने ही गाय को सुरक्षित निकाला था। आज भी पड़ोसी शैतान सिंह, जाकिर भाई, कृष्ण गोपाल शर्मा, दिनेश वर्मा, प्रदीप पाराशर, गोपाल मीणा, मांगीलाल समेत कई जनों ने मदद की। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel