Ajay AryaAjay Arya 31-Mar-2025
(1712 View)

महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की ईशर गणगौर के रूप में पूजा की

महिलाओं ने कलश यात्रा निकालकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की ईशर गणगौर के रूप में पूजा की

देवली में गणगौर के अवसर पर महिलाओं ने गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर भगवान शिव एवं माता पार्वती की ईशर गणगौर के रूप में पूजा आराधना की। 
पटेल नगर की महिलाओं ने शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर भगवान शिव एवं माता पार्वती कि ईशर गणगौर के रूप में पूजा आराधना की। कलश यात्रा के दौरान महिलाओं ने जमकर नृत्य कर अपने उल्लास को प्रकट किया। गणगौर ग्रुप की यशोदा जोशी ने बताया कि विगत 16 दिनों से प्रतिदिन ईशर गणगौर की पूजा की जा रही है। इस दौरान गणगौर पूजने वाली महिलाओं ने अपने-अपने घर पर गणगौर का बिंदौरा भी आयोजित किया। आज गणगौर के दिन कलश यात्रा निकालने के पश्चात ईशर गणगौर की पूजा कर परिवार में सुख शांति व अखंड सौभाग्य की कामना की गई। एजेंसी एरिया महिला मंडल द्वारा कलश यात्रा निकाल कर ईसर गणगौर की पूजा की गई। शोभा यात्रा पश्चात शिव मन्दिर पर महिलाओं ने नृत्य किया ओर ईसर गणगौर की पूजन किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel