केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने “सुरक्षित तट, समृद्ध भारत” थीम पर आधारित अपनी ऐतिहासिक पहल “ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन 2025” का भव्य समापन कन्याकुमारी में किया। 6,553 किलोमीटर की इस चुनौतीपूर्ण यात्रा में 11 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को कवर किया गया, जिसमें 125 समर्पित साइकिल चालकों ने भाग लिया, जिनमें 14 महिला बल सदस्य भी शामिल थीं। इस अभियान के दौरान 1,200 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में भाग लिया। इस साइक्लोथॉन का उद्देश्य तटीय समुदायों को सुरक्षा खतरों, तस्करी, घुसपैठ और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। यह पहल “तट प्रहरी” की भूमिका को मान्यता देने और स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के लिए आयोजित की गई थी।
सीआईएसएफ की “ग्रेट इंडियन कोस्टल साइक्लोथॉन” का कन्याकुमारी में भव्य समापन

