Ajay AryaAjay Arya 01-Apr-2025
(1175 View)

संत भवन एवं विद्या मंदिर भवन का शिलान्यास, गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी का मंगल प्रवेश कल

संत भवन एवं विद्या मंदिर भवन का शिलान्यास, गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी का मंगल प्रवेश कल

देवली के समीपस्थ ग्राम कुराडिया में गणिनी आर्यिका 105 स्वस्ति भूषण माताजी के सानिध्य में संत भवन एवं विद्या मंदिर भवन का शिलान्यास हुआ। 
दानदाता बाबूलाल बढ़जात्या, महावीर प्रसाद गोधा एवं लादू लाल कुराडिया की ओर से एक-एक कमरे की स्वीकृति प्रदान की गई। समारोह में जहाजपुर देवली एवं कई स्थानों के श्रद्धालु उपस्थित थे। समारोह में कुराडिया सरपंच अजीत सिंह का भी सम्मान किया गया, उन्होंने पेयजल की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है। माताजी का विहार देवली की ओर चल रहा है, 2 अप्रैल को माताजी का देवली में भव्य मंगल प्रवेश होगा।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel