देवली उपखंड के ग्राम बेनपा को पंचायत नहीं बनाया जाता है तो प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत नयागांव में शामिल नहीं कर ग्राम पंचायत टोडा का गोठडा में ही यथावत रखने की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर टोंक को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि राजस्व ग्राम बेनपा जनसंख्या व भोगोलिक स्थिति के आधार पर ग्राम पंचायत बनने की पात्रता रखता है। और प्रस्तावित ग्राम पंचायत नयागांव में लगने वाली गांव बेनपा व कल्याणपुरा की दुरी करीब 17-18 किलोमीटर है। उक्त ग्राम पचायत मुख्यालय में आने जाने के लिए सुचारू रास्ता भी नही है। इस कारण राजस्व ग्राम बेनपा को नयी पंचायत बनाया जाना आवयक है। यदि ग्राम बेनपा को नई ग्राम पंचायत नही बनायी जाती है तो ग्राम बेनपा को हाल ग्राम पंचायत टोडा का गोठडा में यथावत रखा जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन हमारी मांग को पुरी नही करता है तो ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
बेनपा ग्राम को नयागांव पंचायत में शामिल किया तो ग्रामीण करेंगे मतदान का बहिष्कार

