सखी सहेली शाखा देवली द्वारा बीजासण माताजी कुचलवाड़ा के फलाहार के पैकेट और फल वितरित किए गए, जिन्हें पाकर कन्याओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
माताजी परिसर में माता स्वरूपा 31 कन्याओं का पूजन कर उनको उपहार दिए गए और लगभग 600 दर्शनार्थियों को फलाहार के पैकेट ओर फल वितरित कर नवरात्रि की शुभकामना दी गयी। जिन्हें पाकर सभी ने ग्रुप सदस्यों को आशीर्वाद दिया। साथ ही माताजी के दर्शन करके सभी को स्वस्थ रखने की सामुहिक कामना की गई। कार्यक्रम में नीतू मंगल, मोनिका सुराणा, मीनू जिंदल, निधि गर्ग और शिल्पा सोनी उपस्थित रही।
कन्याओं का पूजन कर फलाहार के पैकेट और फल वितरित किए

