देवली उपखंड के पीएम श्री स्कूल दुनी के प्रधानाचार्य एवं नवचयनित जिला शिक्षा अधिकारी भंवरलाल कुम्हार की प्रेरणा से माँ दूणजा माता के दरबार में पौधों के गमले लगाए गए।
नवरात्रा के इस पावन अवसर पर हुई इस पहल का उद्देश्य न सिर्फ मंदिर परिसर को हरा-भरा बनाना है, बल्कि दूनी के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है। अब यह क्लब दूनी के नागरिकों को भी पेड़-पौधे लगाने के लिए प्रेरित करेगा ताकि हमारा क्षेत्र अधिक हरित और स्वच्छ बन सके। इस अवसर पर कुम्हार ने कहा कि यदि हर व्यक्ति एक पौधा लगाने का संकल्प ले, तो यह छोटा प्रयास एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ सकता है। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दूनी के पुष्पराज बलाई, दामोदर सैनी, पुष्पेंद्र चौधरी, सुखवीर मीणा, मोती शंकर बलाई, राजेश सैनी और सोनू मेहरा का योगदान रहा। इन सभी का यह योगदान माँ दूणजा माता के प्रति उनकी भक्ति और पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। शिक्षक त्रिलोक चंद कलाल ने कहा कि इन युवाओं ने मिलकर मां दुनजा इको क्लब की शुरुआत की है जो आगे भी ऐसे कार्यों को निरंतर करता रहेगा।
माँ दूणजा इको फ्रेंड्स क्लब ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बढ़ाया सराहनीय कदम, माता के मंदिर परिसर में लगाए पौधे

