Ajay AryaAjay Arya 04-Apr-2025
(2729 View)

श्रीरामजी का जन्मोत्सव 6 अप्रैल को, तेली समाज निकालेगा वाहन रैली एवं शोभायात्रा

श्रीरामजी का जन्मोत्सव 6 अप्रैल को, तेली समाज निकालेगा वाहन रैली एवं शोभायात्रा

जन-जन के आराध्य भगवान श्रीरामजी का जन्मोत्सव रामनवमी रविवार 6 अप्रैल 2025 को राठौर तेलियान साहू समाज के सानिध्य में मनाई जाएगी।
विश्व हिन्दू परिषद देवली नगर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि प्रातः 9 बजे तेलियान धर्मशाला से वाहन रैली निकाली जाएगी। एवं सायं 4 बजे विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण करती हुई श्री राठौर तेलियान लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर पर सायं आरती के साथ समापन होगी। अध्यक्ष ने सभी सनातनी बन्धुओं एवं हिन्दू समाज के प्रबुद्ध नागरिकों से आग्रह किया है कि इस शोभायात्रा में स्वागत एवं पुष्पवर्षा कर शोभा बढ़ायें।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel