अंतराष्ट्रीय वैश्य महिला संगठन देवली द्वारा नवरात्रि में आदर्श बालिका विद्या मंदिर में आयोजित कन्या भोज कार्यक्रम में 151 कन्याओं को भोजन कराया गया।
कमलेश मूंदड़ा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा सातवीं तक के सभी मातस्वरूपा कन्याओं ओर भैरव स्वरूप बालको को भोजन कराया गया। साथ ही सिगलीगर बस्ती में चल रहे केशव बाल संस्कार केंद्र के सभी बालक, बालिकाओं को भी भोजन करवाया गया ओर सभी बालक बालिकाओं की पूजा करके उनको उपहार, फल, बिस्किट, चिप्स दिए गए। कार्यक्रम में उषा जिंदल, नीलम अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, ममता सिंघल, शीला जेन, बबीता गोयल, मोनिका सुराणा, निधि गर्ग, सुनीता गोयल, नीलू अग्रवाल, अंजना अग्रवाल उपस्थित रहे। प्रधानाध्यापिका निर्मला सोनी ने ग्रुप सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
मातस्वरूपा कन्याओं को भोजन करवा कर उपहार दिए

