महर्षि स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूनी में सृष्टि सृजनकर्ता एवं सप्तऋषियों में प्रमुख महर्षि कश्यप की जयंती मनाई गई।
दूनी ग्राम सेवा सहकारी समिति लि. के अध्यक्ष एवं महाविद्यालय संस्थापक मोतीलाल मेहरा चेयरमैन ने महर्षि कश्यप के जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि उनके द्वारा सृष्टि की रचना सप्तऋषियों द्वारा की गई थी जो महर्षि कश्यप के सानिध्य में की गई थी। इस अवसर पर देवली कृषि उपज मंडी समिति की पूर्व अध्यक्ष प्रभा देवी मेहरा, महाविद्यालय निदेशक डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट, प्राचार्य डॉ पी आर मीणा, प्रबंध निदेशक राजेन्द्र मेहरा एडवोकेट, राधेश्याम प्रजापति, अजय कुमार सिंह, रिंकू जैन, आशा जैन, मुकेश वर्मा, लक्ष्मी मेहरा, मनोज मीणा, आदित्य कश्यप, आदि मौजूद थे।
महाविद्यालय में महर्षि कश्यप की जयंती मनाई

