पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय देवली में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि विद्यालय के स्काउट, गाइड, कब और बुलबुल ने स्वास्थ्य जागरूकता संदेशों के साथ रैली निकाली, जिसमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, स्वच्छता बनाए रखने और संतुलित आहार लेने का संदेश दिया गया। रैली में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न नारों व पोस्टरों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाई। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और सभी को अपनी दिनचर्या में स्वच्छता एवं संतुलित आहार को प्राथमिकता देनी चाहिए। कार्यक्रम में स्काउट प्रभारी साबूलाल मीना, स्काउट मास्टर विजय सिंह और गाइड कैप्टन मधु मोयल ने सक्रिय सहयोग दिया।
विश्व स्वास्थ्य दिवस, स्काउट गाइड ने जागरूकता संदेशों के साथ रैली निकाली

