देवली में आगामी 29 अप्रैल आखातीज को आने वाले परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बस स्टैंड स्थित गौतम मंदिर में देवली सहित क्षेत्र के विप्र बंधुओं की बैठक आयोजित हुई।
कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से परशुराम जन्मोत्सव को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान देवली शहर, ज्योति कॉलोनी, ऊंचा, कुंचलवाड़ा, हनुमान नगर, देवली गांव एवं दौलता मोड़ क्षेत्र के सभी विप्र परिवारों का सामूहिक भोज आयोजित करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में मौजूद सामाजिक बंधुओं ने कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु अन्य कई मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया। सामूहिक भोज में शामिल होने के लिए किसी भी परिवार से कोई राशि निर्धारित नहीं की गई है, जो भी व्यक्ति सहयोग देना चाहे, वह दे सकता है। परशुराम जन्मोत्सव के दिन भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी।
परशुराम जन्मोत्सव को लेकर विप्र समाज की बैठक आयोजित

