Ajay AryaAjay Arya 08-Apr-2025
(4692 View)

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया प्रवेश उत्सव 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया प्रवेश उत्सव 

पीएम श्री केठीय विद्यालय देवली में कक्षा में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों ने भी भाग लिया।
प्राचार्य नवरतन मित्तल ने बताया कि बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अध्यापक धर्मराज मीणा ने पीपीटी के माध्यम से विद्यालय की कार्य प्रणाली समझाई। विद्यालय की ओर से बच्चों को प्रवेश उपहार भी दिए गए।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel