केकड़ी में माली महासभा राजस्थान सेवा संस्थान कार्यकारिणी की बैठक सभापति राजेश माली की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
महावीर प्रसाद माली पनवाड़ ने बताया कि बैठक में आदर्श माली समाज राजस्थान सेवा संस्थान क्षेत्रीय पहचाना (भोई, धिवर, राजभोई, शिवमली, राजमाली ) संस्थान के निर्माण के लिए प्रदेश चुनाव मुख्य कार्यकारिणी का निर्माण किया गया जिसमे प्रदेश के 75 लोगो का नाम तय हुआ। अब आगे गांव, तहसील, जिले की कार्यकारिणी का निर्माण कर प्रदेश की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान बांसवाड़ा, डूंगरपुर, सलूम्बर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौरगढ,़ अजमेर, टोंक, कोटा, बूँदी, बारां, झालावाड़ आदि जिलों से समाज के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
राज्य स्तरीय माली महासभा आयोजित, आदर्श माली समाज राजस्थान सेवा संस्थान का किया गठन

