Ajay AryaAjay Arya 15-Apr-2025
(2329 View)

प्रधानमंत्री ने केवट समाज की सेवा भावना का राष्ट्रीय स्तर पर किया सम्मान, हिसार में रामपाल कश्यप को मिले सम्मान से समाज अभिभूत  

प्रधानमंत्री ने केवट समाज की सेवा भावना का राष्ट्रीय स्तर पर किया सम्मान, हिसार में रामपाल कश्यप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा दौरे पर कैथल निवासी रामपाल कश्यप को उनके 14 वर्षों के तप और निष्ठा के लिए सम्मानित करने को लेकर पूरे राजस्थान के केवट समाज में अपार प्रसन्नता है। कीर-कहार-केवट-कश्यप-निशाद-मेहरा समाज विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष हरिनन्द कहार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल रामपाल कश्यप से भेंट की, बल्कि उन्हें खुद अपने हाथों से जूते पहनाकर सम्मान और संवेदना का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। यह केवल एक व्यक्ति का सम्मान नहीं, बल्कि पूरे समाज की वर्षों के त्याग और सेवा भावना का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान है। मंच के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्ता डॉ नरेन्द्र मेहरा एडवोकेट ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करने हेतु राजस्थान के केवट समाज का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से भेंट करेगा और उनका आभार व्यक्त किया जाएगा यह निर्णय मंच की बैठक में लिया गया। 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel