Ajay AryaAjay Arya 15-Apr-2025
(3962 View)

देवली से जयपुर नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा प्रारम्भ

देवली से जयपुर नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा प्रारम्भ

देवली से जयपुर के लिए नॉन स्टॉप रोडवेज बस सेवा प्रारंभ की गई है।
देवली रोड़वेज बुकिंग प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया की यह बस सुबह 5:00 बजे रवाना होगी जो 8:00 बजे जयपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 9:51 बजे वापस जयपुर से देवली होकर कोटा जाएगी तथा कोटा से वापस देवली आकर रात्रि विश्राम करेगी। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व बूंदी मुख्य प्रबंधक घनश्याम गोड देवली आए तब शहरवासियों द्वारा नॉन स्टॉप बस की मांग की गई थी जो बुधवार से शुरू की जा रही है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel