राजकीय महाविद्यालय देवली में सहायक आचार्य एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा को सत्र 2022-2023 में राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचारों हेतु जयपुर में आयोजित समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्राचार्य डॉ. पी.एम. वर्मा के अनुसार महाविद्यालय में विगत सत्रों से एनएसएस इकाई द्वितीय की कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्यरत निकिता वर्मा को सत्र 2022-2023 में राष्ट्रीय सेवा के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य एवं नवाचारों के लिए जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं शासन सचिव भानु प्रकाश एटरू की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि निकिता वर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने विगत सत्रों में महाविद्यालय के इतिहास में प्रथम बार हिमाचल प्रदेश के मनाली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के एन.आई.सी कैम्प में प्रतिभागिता की थी एवं राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में एकाधिक श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये थे। निकिता वर्मा की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, मत्रालयिक व सहायक कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी निकिता वर्मा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

