देवली उपखण्ड के संग्रामपुरा गांव को ठीकरिया कला नई पंचायत से वापस ग्राम पंचायत बडोली में जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि ग्राम संग्रामपुरा ग्राम पंचायत बडोली में आता है जिसको हटाकर नई पंचायत ठिकरिया कला में जोड़ दिया गया है जबकि गांव के सबसे नजदीकी पंचायत बडोली है जिससे गांव की दूरी मात्र 700 मीटर है। ग्राम बडोली व संग्रामपुरा के मंदिर, श्मशान घाट, तालाब, गोचर भूमि, जमीनें सब एक ही जगह है और दोनों गांव का बराबर हिस्सा है जबकि ठीकरिया कला ग्राम संग्रामपुरा गांव से 7 किलोमीटर दूर है वहां से गांव का कोई भी संपर्क नहीं है आने जाने का साधन भी उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि है संग्रामपुरा गांव की राजस्व स्थिति को देखते हुए वापस ग्राम पंचायत बडोली में ही जोड़ा जाए।
संग्रामपुरा गांव को नई पंचायत ठीकरिया कला से वापस ग्राम पंचायत बडोली में ही जोड़ने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

