Ajay AryaAjay Arya 19-Apr-2025
(137 View)

भावेश स्काउट एवं गाइड के प्रतिष्ठित गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित

भावेश स्काउट एवं गाइड के प्रतिष्ठित गोल्डन एरो अवार्ड से सम्मानित

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय देवली के कब सेक्शन के प्रतिभाशाली छात्र भावेश प्रियदर्शी को भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिष्ठित "गोल्डन एरो अवार्ड" से सम्मानित किया गया। उन्होंने यह उपलब्धि चतुर्थ चरण के टेस्टिंग कैंप को उत्तीर्ण करने के पश्चात प्राप्त की।
यह चतुर्थ चरण का टेस्टिंग कैंप केंद्रीय विद्यालय क्रमांक उदयपुर में वर्ष 2024 में आयोजित किया गया था, जहाँ भावेश ने सभी आवश्यक गतिविधियों और परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जिसका सम्पूर्ण श्रेय विद्यालय के कब मास्टर दीपक कुमार टेलर के साथ विद्यालय के प्राचार्य नवरतन मित्तल, मुख्य अध्यापक धर्मराज मीणा का रहा। कैंप के उपरांत उनका गोल्डन एरो हेतु पंजीकरण किया गया, जिसके फलस्वरूप भारत स्काउट एवं गाइड मुख्यालय, नई दिल्ली से उन्हें गोल्डन एरो बैज और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रार्थना सभा में सभी ने भावेश को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी तथा अन्य विद्यार्थियों को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel