Ajay AryaAjay Arya 19-Apr-2025
(88 View)

विद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए 

विद्यालय में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए 

चिल चिलाती गर्मी और लू से राहत प्रदान करने के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुरा दलवासा में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। 
स्काउट प्रभारी राजेंद्र बैरवा ने बताया कि गर्मी से पक्षियों को राहत प्रदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य हैं परिंडे बांधने के दौरान विद्यालय के कार्यवाहक संस्था प्रधान अनिल वर्मा, प्रहलाद राम, फोरूलाल प्रजापत, स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थी व ग्रामवासी मौजूद रहे।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel