Ajay AryaAjay Arya 20-Apr-2025
(2953 View)

संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725 वीं जयंती 25 अप्रेल को, वाहन रैली समेत कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725 वीं जयंती 25 अप्रेल को, वाहन रैली समेत कई कार्यक्रम होंगे आयोजि

देवली में शुक्रवार 25 अप्रैल को सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज की 725 वीं जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। यह निर्णय समाज की बैठक में लिया गया।
समाज के टीकमचंद सेन ने बताया कि बैठक में सेन जी महाराज के जन्मोत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम अनुसार इस मौके पर 25 अप्रैल को प्रातः सेन एकता विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी। वाहन रैली अटल उद्यान गौरव पथ टीन शेड से एजेंसी एरिया शिव मंदिर, महाराणा प्रताप सर्कल, छतरी चौराहा, अंबेडकर सर्किल से देवली गांव रोड, जगदीश धाम से वापस अटल उद्यान टीन शेड पर पहुंचेगी। दोपहर 12:15 बजे महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किए जाएंगे तथा 1.15 बजे पूजन और महाआरती होगी तत्पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रदीप सेन, बसंती लाल, बजरंग लाल, शंभू सेन, प्रहलाद सेन, कन्हैयालाल, रामपाल, सत्यनारायण समेत कई समाज बंधु उपस्थित थे।


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel