Ajay AryaAjay Arya 20-Apr-2025
(20600 View)

बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में किया मातृ भारती महिला संगठन का गठन 

बालिका आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित बैठक में किया मातृ भारती महिला संगठन का गठन 

उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर पटेल नगर देवली में निर्मला सोनी प्रधानाचार्या के सानिध्य में मातृ भारती महिला संगठन के गठन के साथ प्रथम परिचयात्मक बैठक संपन्न हुई। 
बैठक में सभी माताओ का सम्मान किया गया साथ ही सभी के विचार आमंत्रित किए गए। मातृ भारती महिला संगठन के निर्माण के पीछे का उद्देश्य क्या है सभी को बताया गया। विद्या भारती विद्या मंदिर की रीति नीति के अनुसार एवं हमारा लक्ष्य क्या है।  सभी के सामने रखा गया। साथ ही वर्तमान में चल रही शिक्षा नीति के अनुसार बालिकाओं को सुदृढ़, सुसंस्कारी आज्ञाकारी एवं सहनशील बनाने का प्रकल्प सामने रखा गया। वर्तमान समय मैं आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बालिकाओं को किस प्रकार तैयार किया जाए उनके कौशल और विकास को जागृत करने हेतु आगामी सत्र में विभिन्न विषयों पर आधारित गतिविधियों के द्वारा बोध कराने का संकल्प लेकर बैठक संपन्न हुई।
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel