Ajay AryaAjay Arya 21-Apr-2025
(2265 View)

चार माह से फरार अपहरण व मारपीट के प्रकरण में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार बरामद

चार माह से फरार अपहरण व मारपीट के प्रकरण में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार बरा

देवली पुलिस ने अपहरण व मारपीट के प्रकरण में चार माह से फरार चल रहे वांछित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 29 दिसम्बर को आरोपी दीपक चौधरी निवासी कल्याणपुरा थाना उनियारा, राकेश जाट निवासी गुढा आनंदपुरा थाना बरौनी एवं रामराज जाट निवासी बामुओं की ढाणी पुलिस थाना माधोराजपुरा ने ककोडिया पुर्नवास कॉलोनी निवासी खुशीराम गुर्जर पुत्र दुर्गालाल गुर्जर को रात्री के समय फोन कर घर के बाहर बुलाया तथा कार में बैठने को कहा जब पीड़ित ने कार में बैठने से मना किया तो आरोपियों द्वारा पीड़ित को जबरन गाड़ी में डालकर मारपीट करते हुए घाड़ ले गये और छोड़कर भाग गये। थाना प्रभारी ने बताया कि गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है।


 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel