नगरपालिका देवली में मंगलवार को कर्मचारी संघ की बैठक अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा एवं राजस्थान पालिका कर्मचारी फेडरेशन के प्रांतिय संरक्षक रिछपाल सिंह चौधरी की मौजूदगी में आयोजित कर मुकेश कुमार मीणा को सर्व सम्मति से नगरपालिका देवली कर्मचारी फेडरेशन का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
कार्यकारिणी में सुमित खोरवाल संरक्षक, कुलदीप सिंह शक्तावत उपाध्यक्ष, महमूद अली महामंत्री, प्रियांश विजय संगठन मंत्री, उमेश कुमार वर्मा वरिष्ठ मंत्री, अल्ताफ हुसैन कोषाध्यक्ष, मोहन लाल मीणा वरिष्ठ सचिव, भारती वर्मा कार्यालय मंत्री एवं उमेश कुमार शर्मा, कमलेश शर्मा, धर्मीचन्द कलाल, विकास अजयपाल, राकेश कुमार रील, गुडिया देवी, ललित कुमार को सदस्य मनोनीत किया गया।
मुकेश कुमार मीणा नगरपालिका कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष निर्वाचित

