Ajay AryaAjay Arya 22-Apr-2025
(1140 View)

पीएम श्री विद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया

पीएम श्री विद्यालय में पृथ्वी दिवस मनाया

देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज पृथ्वी दिवस का आयोजन किया गया। 
प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने विद्यालय में लगे हुए विभिन्न प्रजाति के पौधों का परिचय कराया एवं उनका महत्व समझाया। अशोक कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण, जल संरक्षण के बारे में बताया। सीमा शेर ने ग्लोब के बारे में जानकारी दी।  शिवजी लाल जाट ने सभी विद्यार्थियों से पांच-पांच पौधे प्रतिवर्ष लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुकेश, संगीता, श्वेता,  संध्या किरण, रेखा मीणा, मधु सेन आदि उपस्थित रहे। 
 


Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel