कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा नाम पूछ कर पर्यटकों की हत्या किए जाने का देवली में हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को देवली में हिंदू संगठनों द्वारा राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या की गई। हत्या से पूर्व आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों से उनके नाम पूछे गए तथा धर्म के आधार पर हत्या की जिसकी पूरा हिंदू समाज भर्त्सना कर रहा है। इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा गुरुवार को प्रातः 11:00 बजे बंगाली कॉलोनी स्थित माता रानी के मंदिर से जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी कार्यालय में प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या को लेकर आक्रोश, विरोध स्वरूप हिंदू संगठन कल देंगे ज्ञापन

