कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा नाम पूछ कर पर्यटकों की हत्या किए जाने का देवली में हिंदू संगठनों ने विरोध किया है। इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर गुरुवार को देवली में हिंदू संगठनों द्वारा राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया।
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नैतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि यह हृदय विदारक घटना केवल देश की आंतरिक सुरक्षा ही नहीं बल्कि संपूर्ण हिंदू समाज की धार्मिक आस्था एवं राष्ट्रीय एकता अखंडता पर भी सीधा आघात है। ज्ञापन में इस नरसंहार की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच करवाने, आतंकियों एवं उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर फांसी जैसी कठोर सजा देने, इस्लामी आतंकवाद को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कठोरतम संदेश दिए जाने तथा सैन्य कार्रवाई करने, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता, राजकीय सम्मान और त्वरित न्याय दिलवाने तथा जम्मू कश्मीर के समस्त पर्यटन एवं तीर्थ स्थलों पर मजबूत सुरक्षा बलों की तैनाती किए जाने की मांग की है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, प्रखंड मंत्री विशाल कुमार राव, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौधरी, श्री व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, अशोक मंडल, उमाशंकर खूंटेटा, अरुण डीडवानिया समेत भारतीय जनता पार्टी व हिंदू संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी प्रकार अभिभाषक संघ देवली अध्यक्ष रामधन चौधरी के नेतृत्व में वकीलों ने भी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर पहलगाम में हुए नरसंहार के दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग की।
समाचार से संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए👇
https://www.facebook.com/deolichannel/videos/2507959309545992/?sfnsn=wa