देवली उपखंड के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी के कक्षा 12 के छात्र योगेश भील ने जेईई मेंस परीक्षा पास कर दूनी विद्यालय का नाम रोशन किया है। मेधावी छात्र ने बिना कोचिंग यह परीक्षा पास की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने बताया कि छात्र शुरू से मेहनती एवं अनुशासित रहा है। अभावों में पला बढ़ा योगेश इस साल 12 वीं मैथेमेटिक्स का छात्र है। योगेश ने अपनी सफलता का श्रेय यहां के प्रधानाचार्य एवं गुरुजनों को दिया है। छात्र ने एसटी कैटेगरी में 16155 रैंक हासिल की है। छात्र की सफलता से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। यहां उल्लेखनीय है कि जेईई मेंस परीक्षा पास करने के बाद यह छात्र एडवांस एग्जाम में बैठेगा। फिर अपने रैंक के अनुसार आईआईटी और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेगा।
पीएम श्री विद्यालय के छात्र योगेश भील ने जेईई मेंस परीक्षा पास कर परचम लहराया

