Ajay AryaAjay Arya 27-Apr-2025
(1320 View)

जैन धर्म संस्कृति की परीक्षा आयोजित

जैन धर्म संस्कृति की परीक्षा आयोजित

परम पुज्य मुनि सुधासागर महाराज के आर्शिवाद व प्रेरणा से रविवार को 12 वर्षीय पाठ्यक्रम की परीक्षा का आयोजन श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर एवं धर्मशाला परिसर में किया गया। परीक्षा में प्रथम वर्ष से सप्तम वर्ष तक में कुल 21 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।
परीक्षा संयोजक राकेश अजमेरा ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जैन धर्म की संस्कृति का घर बैठे स्वाध्याय करते हुए अध्ययन कर परीक्षा दी जा सकती है। संस्थान से अनिकेश शास्त्री मंदिर अध्यक्ष पदम पाटनी मंत्री महावीर प्रसाद अजमेरा ने प्रश्न पत्र लिफाफों पर हस्ताक्षर कर परीक्षा प्रारम्भ करवाई।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel