Ajay AryaAjay Arya 27-Apr-2025
(1259 View)

डिजिटल लाइब्रेरी में कंपीटीशन तैयारी के लिए गुरु सिखाए

डिजिटल लाइब्रेरी में कंपीटीशन तैयारी के लिए गुरु सिखाए

देवली में रेगर समाज विकास समिति द्वारा संचालित डिजिटल लाइब्रेरी में अध्ययनरत 40 छात्र छात्राओं को कंपीटीशन तैयारी के लिए गुरु सिखाए।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने भूगोल में पश्चिमी विक्षोभ के बारे में जानकारी दी और संक्षिप्त में बताया। प्रोफेसर रामप्रसाद चौधरी ने हिंदी में एकाग्रता एवं सिलेबस के बारे में जानकारी दी। योगेश टेलर व्याख्याता ने अपने मेहनत और प्रयास में कभी कमी नहीं रखनी की बात कही। रेगर समाज विकास समिति अध्यक्ष मोहन लाल ठागरिया ने बताया कि मनीष कुमार जाटोलिया द्वारा ग्रीन भेट किया गया। संगठन मंत्री नरेश ठागरिया ने बताया कि लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को सभी प्रकार से संबल प्रदान किया जा रहा है।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel