देवली के बस स्टैंड से गत दिनों चोरी हुई मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है तथा आरोपी मुकेश परिडवाल निवासी महुआ (मेहंदवास) को भी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि 30 मार्च की दोपहर अशोक कुमार सेन की बाइक बस स्टैंड से चोरी हो गई। पीड़ित द्वारा रिपोर्ट देने के बाद विशेष टीम का गठन कर तलाश शुरू की तथा सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपी की पहचान की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार, चोरी गई मोटरसाईकिल बरामद

