देवली में कुछ महिलाओं ने मिलकर सेवा कार्य हेतु सखी सहेली ग्रुप शुरू किया है जिसमें उन सबने तय किया है कि वे अपना जन्मदिन गौशाला में गौमाता की सेवा करके मनाएँगी।
इस सेवा कार्य से जुड़ी कमलेश मूंदडा ने बताया कि इस सेवाकार्य की शुरुआत मोनिका सुराणा ने अपने जन्मदिवस पर की। मोनिका ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुबह गौशाला में जाकर गौ माता को चारा गुड़ खिलाया और अपनी स्वेच्छा से गौ माता की सेवा के लिए दान दिया और आने वाली बीमारियों से बचाव के लिए हल्दी की व्यवस्था भी की तथा शाम को सिरोही श्याम दरबार मे भजन कीर्तन के साथ जन्मदिन मनाया। आगे भी सभी बहनों ने मिलकर इसी तरह अपना जन्मदिन मनाना तय किया है, जिससे सभी को गौ माता का आशीर्वाद मिल सके और गौशाला की जरूरत भी कुछ हद तक पूरी हो सके। इस कार्यक्रम में जिया सुवालका, नीतू मंगल, श्वेता अग्रवाल, अलका अग्रवाल, स्मिता शर्मा, प्राची बड़जात्या, शिल्पा सोनी, मीना सिंघल, मीनु जिंदल,निधि गर्ग, चेतना खत्री, दक्ष सुराणा उपस्थित रहे।