मानव धर्म शिक्षण संस्थान में अध्यनरत शिक्षण प्रशिक्षणार्थी तथा बौद्धिक दिव्यांग छात्रों के साथ महात्मा गांधी जयंती के मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान छात्रों द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती, महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री ई तस्वीर पर माल्यार्पण किया। कोर्स कोआर्डिनेटर अंशु शर्मा, व्याख्याता अभिजीत यादव, प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में स्वावलंबन व स्वच्छता के महत्व पर जानकारी देते हुए रघुपति राघव राजा राम भजन का गायन करवाया। दिव्यांग बच्चों ने महात्मा गांधी का रूप भी धरा। कार्यक्रम में कार्यालय अधीक्षक गजेंद्र सिंह मीणा, सत्यनारायण सेन, आशा शर्मा, अभिजीत यादव, विवेक टाक, बिरदी चंद प्रजापत, शिवराज गुर्जर, मनोज गुर्जर, देवराज गुर्जर, खुशीराम, कोमल शर्मा, उपासना गुर्जर, उर्मिला गौतम आदि उपस्थित थे।