देवली में बस स्टैंड स्थित पंचमुखी बालाजी महाराज के मंदिर प्रांगण में आज मंगलवार 3 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से सर्व हिंदू युवाओं द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया जाएगा। हर मंगलवार को होने वाला यह हनुमान चालीसा का कार्यक्रम सार्वजनिक है, इसमें कोई भी भक्त उपस्थित होकर भक्ति लाभ ले सकता है। यह कार्यक्रम हर मंगलवार को रात्रि 9 बजे से आयोजित किया जाता है।