Ajay AryaAjay Arya 08-Oct-2023
(20406 View)

आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में योगदान देने वाले भामाशाह नवल मंगल का जिला पदाधिकारियों ने किया सम्मान

आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में योगदान देने वाले भामाशाह नवल मंगल का जिला पदाधिकारियों ने किया

भारतीय शिक्षा प्रचार समिति द्वारा सरस्वती शिक्षा मंदिर टोंक में प्रांत मंत्री शैलेंद्र शर्मा, जिला मंत्री वेद प्रकाश कुर्मी, जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा द्वारा देवली के उच्च माध्यमिक बालिका आदर्श विद्या मंदिर के संरक्षक नवल मंगल का साफा बंधवाकर एवं विद्यालय समिति अध्यक्ष इंदु मंगल का प्राचार्य निर्मला सोनी द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
प्राचार्य द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया कि नवल मंगल एवं इंदु मंगल द्वारा विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे, बालिकाओं के लिए टॉयलेट का नवीनीकरण, पानी की नई टंकी, स्कूल की दीवार पर सुंदर पेंटिंग्स शिशु बालिकाओं के लिए मंगल शिशु वाटिका में विभिन्न राइट्स के निर्माण करवाया गया है, साथ ही इनके द्वारा बालिकाओं के लिए आवश्यक फर्नीचर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


Deoli Channel
Deoli Channel
Share:
Deoli Channel
Deoli Channel