देवली उनियारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित विधायक प्रत्याशी विजय बैसला कल रविवार को देवली आएंगे।
भाजपा नेता यज्ञेश दाधीच ने बताया कि बैंसला का दोपहर 2 बजे जयपुर चुंगी नाके पर भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात राजकीय महाविद्यालय पर युवा मोर्चा द्वारा स्वागत किया जाएगा। यहां से बैंसला अंबेडकर सर्किल पहुंचकर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। वहां से बैंसला पैदल ही बाजार के ममता सर्किल से छतरी चौराहा, बस स्टैंड से पेट्रोल पंप तक जन संपर्क करेंगे। इसके बाद कोटा रोड स्थित एक होटल में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
देवली उनियारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला कल आएंगे देवली

